Header Ads Widget

Responsive Advertisement

केतकेश्वर देवल तेजपुर

केतकेश्वर देवल असम के तेजपुर के केतकिबाड़ी क्षेत्र में स्थित भगवान शिव का एक प्राचीन मन्दिर है। केतकेश्वर मन्दिर का मुख्य आकर्षण शिवलिंग है। जो भारत ही नहीं अपितु विश्व में सबसे बड़े शिवलिंग के लिए प्रसिद्ध है। वर्तमान में केतकेश्वर देवल पूरे असम राज्य में एक सबसे महत्वपूर्ण देवस्थल के रूप में आया है। 

केतकेश्वर देवल असम
केतकेश्वर देवल असम

केतकेश्वर देवल का प्रबंधन 

तेजपुर की स्थानीय समिति मन्दिर के विकास और रखरखाव का कार्य करती है। साथ ही साथ इस समिति की जिम्मेदारी मन्दिर के आसपास के क्षेत्र के रखरखाव की भी है। मूल मन्दिर की संरचना बांस के पेड़ो के मध्य स्थित होने के कारण आने वाले दर्शनार्थियों के लिए पैदल आने का एक छोटा सा मार्ग है। हाल ही में प्राकृतिक तत्वों से पवित्र क्षेत्र की सुरक्षा के साथ ही साथ भक्तों के इकट्ठा होने और अपनी प्रार्थना करने के लिए परिसर में पूर्ण आश्रय ( shade ) इसी मन्दिर समिति के द्वारा बनवाया गया है। 


केतकेश्वर देवल का महत्व 

  • संसार के सबसे बड़े शिवलिंग को देखने आने वाले सभी तीर्थयात्रियों का मुख्य आकर्षण पूरे मन्दिर का दो भागों में बंटा हुआ होना है। जो एक दूसरे से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पहला भाग जिसमे मूल लिंग स्थापित है। दूसरा भाग जो अतीत में आये भीषण भूकम्प के कारण निर्मित हुआ। इसमें शिवलिंग का उखड़ा हुआ भाग है जो भूकम्प के कारण इस स्थल पर जम गया। 
  • मन्दिर का सबसे बड़ा महत्व धार्मिक दृष्टि से है क्योंकि मान्यता है पूर्वोत्तर भारत की तीर्थयात्रा तब तक पूरी नहीं होती जब तक केतकेश्वर देवल की यात्रा न की जाये। 
  • सुदूर क्षेत्र में स्थित केतकेश्वर मन्दिर तक पहुंचने के लिए एक संकरी गली से गुजरना पड़ता है। परन्तु मन्दिर का शान्त वातावरण उस यात्रा की सारी थकान को भुलाकर आप को भगवान के समक्ष अपनी प्रार्थना रखने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है। 

केतकेश्वर देवल कैसे पहुँचे ?

यूँ तो देवल पूरे ही वर्ष आने वाले भक्तों के लिए खुला रहता है परन्तु सबसे बेतहरीन मौसम ऑक्टूबर का समय है। जब पूरा असम प्राकृतिक सुंदरता में डूबा हुआ होता है। 

केतकेश्वर देवल पहुंचने के लिए सबसे निकटवर्त्ती हवाई अड्डा तेजपुर का वायु सेना का एयर बेस है। जिस पर कुछ कमर्शियल उड़ानों को अनुमति है। जिसकी दूरी मन्दिर से लगभग १० किमी है तथा राजकीय मार्ग से जुड़ा होने के कारण मिलने वाली राजकीय बसों और किराये पर उपलब्ध टैक्सियों का आवागमन इस मार्ग पर सुलभ है।  केतकेश्वर देवल पहुंचने के लिए सबसे निकटवर्त्ती रेलवे स्टेशन तेजपुर रेलवे स्टेशन है। जहां से मन्दिर की दूरी ५ किमी है। बसों और किराये पर उपलब्ध टैक्सी की उपलब्धता यात्रा को सहूलियत प्रदान कर देती है।  केतकेश्वर देवल फील्ड लिंक रोड पर स्थित है। जो की तेजपुर शहर से दूर है। किन्तु सड़क मार्ग से काफी व्यवस्थित रूप से जुड़ा हुआ है। निकटवर्ती वारतक बस स्टॉप के लिए आपको सुगमता से बस व टैक्सी उपलब्ध हो जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ